झांसी : युवक की संदिग्ध मौत से हड़कंप, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

रोहित राजवैद्य
0

झांसी न्यूज़ | झांसी जिले में एक युवक की संदिग्ध मौत ने सभी को चौंका दिया है। मृतक की पहचान ग्राम चितगुआ, थाना पूँछ के रहने वाले युवक के रूप में हुई है, जिसकी लाश टहरौली थाना क्षेत्र से बरामद की गई है। युवक की मौत को अब 48 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन परिजन इसे दुर्घटना मानने को तैयार नहीं हैं। वे लगातार इसे हत्या बता रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।



परिवार का साफ कहना : जब तक जांच नहीं, तब तक अंतिम संस्कार नहीं

मृत युवक के परिजन बीते दो दिनों से उसके शव को घर में रखे हुए हैं और अंतिम संस्कार करने से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक पुलिस इस मामले की सही से जांच नहीं करती और दोषियों को पकड़ती नहीं, तब तक वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

परिजनों का आरोप : हत्या कर फेंकी गई बॉडी

परिवार का कहना है कि उनके बेटे को साजिश के तहत मारा गया है और उसकी बॉडी को थाना टहरौली क्षेत्र में फेंका गया। उन्होंने बताया कि युवक को पहले से धमकियां मिल रही थीं। अचानक उसकी मौत और शव का दूसरे क्षेत्र में मिलना इस बात का सबूत है कि यह कोई सामान्य मौत नहीं, बल्कि सोची-समझी हत्या है।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप, गांव में गुस्सा

परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इतनी गंभीर घटना के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। न ही किसी की गिरफ्तारी हुई है और न ही मेडिकल रिपोर्ट या पोस्टमार्टम की जानकारी स्पष्ट की गई है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top