ललितपुर न्यूज़। ललितपुर में रंगदारी के एक पुराने मामले में फरार चल रहा 15 हजार का इनामी बदमाश करन कुशवाहा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे गोविंद सागर बांध के पास जैन मंदिर वाले रास्ते से पकड़ा।
जानकारी के अनुसार, करन और उसके साथी रवि कुशवाहा ने जुआ और शराब के लिए पैसे न देने पर एक युवक से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में एसपी ने दोनों पर इनाम घोषित किया था—रवि पर 20 हजार और करन पर 15 हजार रुपये। रवि पहले ही पुलिस के हत्थे लग चुका था।
करन की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। करन के खिलाफ पहले से ही कोतवाली सदर में 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com