छत काट कर करते थे चोरी , निवाड़ी पुलिस ने किया गैंग का पर्दाफाश

रोहित राजवैद्य
0

निवाड़ी न्यूज़। निवाड़ी जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. रायसिंह नरवरिया के निर्देशन में, एएसपी ज्योति ठाकुर और एसडीओपी मनमोहन सिंह वघेल के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। थाना सेंदरी और चौकी तरीचरकलां क्षेत्र में मार्च के अंतिम सप्ताह में चोरी की चार वारदातें हुई थीं, जिनकी जांच में पुलिस को अहम सुराग मिले।




इन वारदातों में फरियादी संतोष चंसोरिया, हरपाल अहिरवार, प्यारे लाल कुशवाहा और बाबूलाल कुशवाहा ने थाने में शिकायतें दर्ज कराईं कि अज्ञात चोर छत का जाल काटकर घर में घुसे और सोते समय कमरों की कुंदी लगाकर दूसरे कमरों में रखे नकदी और जेवरात चुरा ले गए। इन मामलों में थाना सेंदरी में बीएनएस की धाराओं के तहत चार प्रकरण दर्ज किए गए हैं।



पुलिस ने जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे, टोल प्लाजा और हाईवे फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया। साइबर सेल की मदद से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई थानों से जानकारी एकत्र की गई, जिससे यह अंदेशा हुआ कि यह वारदात ‘सरोता कटिंग गैंग’ द्वारा की गई है।




15 अप्रैल को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पूर्व में चोरी के मामलों में शामिल रविन्द्र कुशवाहा झांसी से सकरार की ओर निकला है। मुडारा हाईवे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने रविन्द्र कुशवाहा और उसके साथी नदीम कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने कल्याण कुशवाहा और जीनू यादव के साथ मिलकर इन चोरियों को अंजाम दिया था।


चारों बदमाशों ने मिलकर घटना से पहले रैकी की थी और फिर एक-एक कर चार घरों में पीछे से घुसकर वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने मकानों की फेंसिंग काटी, गेट और अलमारियों के ताले तोड़े और नगदी व गहने ले उड़े। पकड़े गए आरोपियों में रविन्द्र कुशवाहा निवासी तरीचरकलां और नदीम कुरैशी निवासी ओरछा गेट झांसी शामिल हैं। अन्य दो आरोपी कल्याण कुशवाहा (निवासी असवार) और जीनू यादव (निवासी पुरा रमपुरा, भिण्ड) अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।


बरामद हुआ माल


एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस

एक लोहे की रॉड

वारदात में प्रयुक्त TVS रेडर बाइक (कीमत लगभग 1 लाख रुपये)

एक लोहे का केंचीनुमा कटर

30 हजार और 5 हजार रुपये नकद दो पॉलिथीन में

गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड

रविन्द्र कुशवाहा पर झांसी, अशोकनगर और निवाड़ी में 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

नदीम कुरैशी पर 5 अपराध पंजीबद्ध हैं।

कल्याण कुशवाहा पर 24 मामले दर्ज हैं।

जीनू यादव पर भी 5 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।


पुलिस टीम की रही सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सेंदरी निरीक्षक एसएस परिहार, चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक जितेन्द्र सोनी, उपनिरीक्षक अर्पित पाराशर और आरक्षक अनूप यादव, नवजोत सिंह, सचिन यादव, साइबर सेल से रविन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top