झांसी न्यूज़। झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के बूटा परिसर के शिक्षकों ने कुलपति से मुलाकात कर गंभीर शिकायतें सामने रखीं। शिक्षकों ने एक सामूहिक पत्र सौंपकर बताया कि कुछ शिक्षक लगातार विश्वविद्यालय की छवि को नुकसान पहुँचा रहे हैं।
शिकायत में कहा गया कि दलित दिव्यांग अधिकारी डॉ. पुष्पा गौतम के साथ कुछ शिक्षकों ने अनुचित व्यवहार किया। हिंदी विभाग में भी विवाद सामने आया, जहाँ विभागाध्यक्ष द्वारा प्रो. पुनीत बिसारिया से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई।
प्रो. शिवकुमार, प्रो. वीके सिंह, प्रो. अवनीश कुमार, डॉ. सूरजपाल सिंह, नवीन चंद पटेल और डॉ. मुहम्मद नईम की शिकायतों पर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। साथ ही कुछ शिक्षकों द्वारा रजिस्ट्रार सोसाइटी में झूठे और फर्जी शपथपत्र जमा करने की बात भी सामने आई, जिससे बीयू की प्रतिष्ठा को गहरी ठेस पहुँची है।
शिक्षकों ने मांग की कि ऐसे शिक्षकों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। कुलपति ने भरोसा दिलाया कि विश्वविद्यालय की गरिमा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कार्रवाई जरूर होगी।
इस मौके पर बूटा परिसर से प्रो. बृजेन्द्र सिंह बौद्ध, प्रो. अनिरुद्ध गोयल, प्रो. सुनील कुमार काबिया, प्रो. सीबी सिंह, प्रो. अर्चना वर्मा, प्रो. श्रीदेवी जेट्टी, प्रो. पुनीत बिसारिया, डॉ. संजय निभोरिया, डॉ. अमरजोत वर्मा और डॉ. ज्योति मिश्रा मौजूद रहे।
(बुंदेलखंड विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (बूटा) की रिपोर्ट) Bundelivarta.com