जालौन न्यूज़ | जालौन के उरई शहर में आयोजित बाबासाहेब अंबेडकर जयंती के अवसर पर भाजपा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह उस समय चर्चा का विषय बन गया जब कार्यक्रम के दौरान कई नेता मंच पर ही झपकी लेते नजर आए। यह नजारा न केवल दर्शकों के लिए हैरान करने वाला था, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के कारण यह मामला तेजी से सुर्खियों में भी आ गया है।
मंच पर बैठे नेता खर्राटों में व्यस्त, विधायक ने जगाया
सम्मान समारोह के दौरान मंच पर मौजूद भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी आराम फरमाते दिखे। मंच पर सबसे ज्यादा ध्यान खींचा भाजपा पिछड़ा मोर्चा के कानपुर-बुंदेलखंड अध्यक्ष मनोज राजपूत ने, जो गहरी नींद में नजर आए। पास ही बैठे सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा उन्हें पेपर से हवा कर जगाने की कोशिश करते दिखाई दिए।
मंच के नीचे भी चलता रहा नींद का सिलसिला
मंच पर ही नहीं, बल्कि मंच के नीचे बैठे नगर पालिका उरई के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता अनिल बहुगुणा भी गहरी नींद में डूबे नजर आए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने बना लिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
आयोजन में पहुंचे थे दिग्गज नेता
यह कार्यक्रम उरई नगर के रघुवीरधाम में आयोजित किया गया था, जहां मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी सलिल विश्नोई मौजूद थे। कार्यक्रम का उद्देश्य बाबा साहेब अंबेडकर की विचारधारा और योगदान को याद करते हुए समाज में जागरूकता फैलाना था, लेकिन नेताओं की नींद ने कार्यक्रम की गंभीरता को हलका कर दिया।
जनता में मिली-जुली प्रतिक्रिया
वायरल वीडियो को लेकर जनता के बीच मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कुछ लोगों ने इसे बेहद असंवेदनशील व्यवहार करार दिया, वहीं कुछ ने इसे इंसानी थकान और लंबा कार्यक्रम मानकर नजरअंदाज किया।
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और भाजपा के भीतर भी इसे लेकर फुसफुसाहट शुरू हो गई है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(जालौन से सुमित तिवारी की रिपोर्ट) Bundelivarta.com