जालौन न्यूज़ | जालौन में पारिवारिक भूमि के बंटवारे को लेकर उपजा पुराना विवाद शुक्रवार को एक बड़े हादसे में तब्दील हो गया। कोंच कोतवाली क्षेत्र के गांव सिमरिया में दो सगे भाइयों ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे एक भाई सुरेंद्र की मौत हो गई, जबकि दूसरा भाई भंवर सिंह गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती है। घटना उस वक्त हुई जब घर में सबसे छोटी बहन की शादी की तैयारियां चल रही थीं।
भिरई ने जमीन बांटी, सेवा के बदले दामाद को दी हिस्सेदारी
गांव निवासी भिरई ने अपनी ज़मीन को छह हिस्सों में बांटा था — पांच हिस्से अपने बेटों माता प्रसाद, छोटेलाल, देवी दयाल, सुरेंद्र और भंवर सिंह को दे दिए, जबकि एक हिस्सा उसने अपने पास रखा। कहा जाता है कि वृद्धावस्था में जब कोई बेटा उनकी सेवा को तैयार नहीं हुआ, तो भिरई ने सेवा करने वाले दामाद रामकिशोर (बड़ी बेटी के पति) को यह हिस्सा दे दिया। कुछ समय बाद भिरई की मृत्यु हो गई।
जमीन के हिस्से पर चला मुकदमा
भिरई की मौत के बाद अन्य पुत्रों को यह बंटवारा नागवार गुज़रा। छोटेलाल, देवी दयाल, भंवर सिंह और सुरेंद्र ने रामकिशोर के खिलाफ सिविल अदालत में मुकदमा दर्ज कराया, जो अब तक लंबित है। इसी कानूनी खींचतान और मानसिक तनाव के बीच शुक्रवार को अचानक सुरेंद्र और भंवर सिंह ने जहर खा लिया।
शादी की खुशियां मातम में बदलीं
घटना उस समय हुई जब घर में सबसे छोटी बहन की शादी थी। दोनों भाइयों की हालत बिगड़ते ही परिजनों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान सुरेंद्र की मौत हो गई, जबकि भंवर सिंह की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ कोंच डॉ. देवेंद्र पचौरी और कोतवाल विजय कुमार पांडे मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सीओ पचौरी ने बताया कि ज़मीन को लेकर मानसिक दबाव के चलते दोनों भाइयों ने यह कदम उठाया। मामले की गहन जांच जारी है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।