जालौन न्यूज़ | जालौन के उरई शहर के व्यस्त कालपी रोड पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब शुक्रवार सुबह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के एटीएम में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास में मौजूद HDFC बैंक और होण्डा बाइक शोरूम भी इसकी चपेट में आ गए।
शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह एटीएम में हुआ शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग तेजी से फैलती गई और पास में बनी HDFC बैंक और बाइक एजेंसी को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
समय पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी, लेकिन काफी देर तक कोई भी दमकल वाहन मौके पर नहीं पहुंचा। इस दौरान स्थानीय लोग आग बुझाने की कोशिश करते रहे लेकिन आग की लपटें काबू से बाहर हो चुकी थीं।
इलाके में दहशत का माहौल
घटना के वक्त इलाके में काफी भीड़ जमा हो गई। लोग एटीएम के आसपास बने अन्य दुकानों और प्रतिष्ठानों को खाली करने में जुट गए। आग के कारण कई दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक सामान और बाइकें भी जलकर खाक हो गईं।
जांच में जुटी पुलिस
उरई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है और स्थिति पर नजर रख रही है। बैंक अधिकारियों से संपर्क कर नुकसान का आकलन किया जा रहा है। वहीं फायर ब्रिगेड की लापरवाही पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com