कांग्रेस की राह पर नंदराम कुशवाहा, निवाड़ी के नेताओं ने दिलाई पार्टी में एंट्री

रोहित राजवैद्य
0

निवाड़ी न्यूज़। पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री नंदराम कुशवाहा अब कांग्रेस पार्टी का हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मौजूद रहे



बताया जा रहा है कि नंदराम कुशवाहा को कांग्रेस में शामिल कराने में निवाड़ी के युवा नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अमित राय, पृथ्वीपुर विधायक नितेंद्र सिंह राठौर और युवा नेत्री रोशनी यादव ने प्रमुख भूमिका निभाई। इन तीनों नेताओं ने संगठन से बातचीत कर कुशवाहा को पार्टी से जोड़ने की पहल की थी, जो अब रंग लाई है।


गौरतलब है कि नंदराम कुशवाहा निवाड़ी क्षेत्र के अनुभवी नेता माने जाते हैं। वे 2023 के विधानसभा चुनाव में निवाड़ी सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं। राजनीतिक अनुभव और क्षेत्रीय पकड़ को देखते हुए कांग्रेस को उनके जुड़ने से आगामी चुनावों में ताकत मिलने की संभावना जताई जा रही है।


राजनीतिक गलियारों में इसे निवाड़ी और आसपास के क्षेत्रों में कांग्रेस को मजबूती मिलने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, कुशवाहा को संगठन में जिम्मेदारी भी दी जा सकती है।


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top