झांसी : फोरलेन पर मारी टक्कर, टीचर की दर्दनाक मौत

रोहित राजवैद्य
0

झांसी न्यूज़। झांसी-खजुराहो फोरलेन पर बुधवार को एक शिक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई। 46 वर्षीय लोकभूषण उर्फ सुरजन यदुवंशी, सिमरधा गांव के रहने वाले थे और वहीं के माध्यामिक विद्यालय में शिक्षक पद पर तैनात थे।



लोकभूषण बुधवार को शिक्षा विभाग की बैठक में शामिल होने झांसी आए थे। लौटते वक्त चिरकना गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची गरौठा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचना दी।


दोस्त से बोले थे- बस 5 मिनट में पहुंच रहा हूं

लोकभूषण के साथ झांसी आए उनके दोस्त सचेन्द्र राजपूत ने बताया कि वह पहले ही निकल गए थे और थोड़ी दूरी पर उनका इंतजार कर रहे थे। जब फोन किया तो लोकभूषण ने कहा था कि बस 10 मिनट में पहुंच रहा हूं। लेकिन फिर वह काफी देर तक नहीं पहुंचे और फोन भी नहीं उठाया। इसके बाद जब दोबारा कॉल किया गया तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन उठाकर हादसे की सूचना दी।


इकलौते बेटे की हालत बिगड़ी

लोकभूषण की मौत से घर में मातम पसरा है। शादी के वर्षों बाद उन्हें एक बेटा शशिशेखर हुआ था, जिसकी उम्र सिर्फ 6 साल है। परिजनों का कहना है कि बच्चा अपने पिता के बिना एक पल भी नहीं रह सकता और उनकी मौत से उसे गहरा झटका लगा है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top