झांसी न्यूज़ | गुरुवार देर रात झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र में एक युवक ने नशे की हालत में ऐसा उत्पात मचाया कि पूरा मोहल्ला सहम गया। तालपुरा इलाके में रहने वाला अरुण वर्मा नशे में धुत होकर पहले अपने बड़े भाई से भिड़ गया और फिर चाकू से जानलेवा हमला करने की कोशिश की। रिंकू नाम के भाई ने शोर मचाया तो पड़ोसी मदद को दौड़े, लेकिन अरुण ने उनके ऊपर भी पथराव शुरू कर दिया।
इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। टीम जब मौके पर पहुंची तो अरुण छत पर चढ़ गया और वहां से गमले व ईंटें फेंकने लगा। एक भारी गमला सीधे एक सिपाही को जा लगा, जिससे उसे कंधे और छाती में चोट आई। हालात काबू से बाहर जाते देख अतिरिक्त बल को बुलाया गया, जिसने मुश्किल से अरुण को पकड़ा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अरुण शराब और गांजा पीने का आदी है। वह कोई काम नहीं करता और भाई से जबरन पैसे मांगता है। भाई उसके खाने-पीने और कपड़ों तक का इंतजाम करता है, लेकिन अरुण आए दिन उससे झगड़ता है। गुरुवार को भी इसी बात पर झगड़ा हुआ था।
पड़ोसी महिलाओं और किरायेदारों के अनुसार, अरुण अक्सर मोहल्ले में मारपीट करता रहता है। जब भी कोई उसे रोकने की कोशिश करता है, तो वह हिंसक हो जाता है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार करते वक्त भी वह बेकाबू था और थाने में भी पुलिस से उलझता रहा।
गिरफ्तारी के बाद अरुण ने थाने में कहा, "पीठ पर मार लो, पेट पर मत मारो।" पुलिस के सवालों पर उसने बहस की और खुद को बेगुनाह बताता रहा।
इधर मोहल्ले के कुछ लोगों ने पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि आरोपी को पकड़ते वक्त पुलिस ने आम लोगों पर भी डंडे चलाए, जिससे नाराजगी है।
सीओ सिटी स्नेहा तिवारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस कर्मी को लगी चोट के आधार पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com