ललितपुर में सट्टेबाजों पर कार्रवाई, करोड़ों की चल-अचल संपत्ति जब्त

रोहित राजवैद्य
0

ललितपुर न्यूज़ | ललितपुर में गुरुवार को पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़ा एक्शन लेते हुए तीन सट्टेबाजों की कुल 57 लाख से ज्यादा की संपत्ति जब्त कर ली। ये कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई। प्रशासन की इस सख्ती से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।



एसडीएम सदर चंद्रभूषण सिंह और सीओ अजय कुमार की निगरानी में संपत्ति जब्ती की कार्यवाही अंजाम दी गई। कार्रवाई के दायरे में तीन सट्टेबाज आए — अजय उर्फ अंबानी, दीपक जैन और आशीष साहू।

अजय उर्फ अंबानी की लगभग 24 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई, जिसमें रजवारा क्षेत्र की करीब 14 लाख की जमीन, सेंट्रल बैंक में जमा रकम और 10 लाख की फिक्स्ड डिपॉजिट शामिल हैं।

दीपक जैन की संपत्ति का मूल्य 26 लाख आँका गया, जिसमें बैंक बैलेंस, रजवारा की जमीन और सिविल लाइन स्थित मकान शामिल है। वहीं गैंग के तीसरे सदस्य आशीष साहू की संपत्ति भी जब्त हुई जिसमें जमीन, बाइक, ऑटो और बैंक खाते की राशि सम्मिलित है, कुल मूल्य 7.20 लाख रुपये रहा।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इन तीनों के खिलाफ पहले से संगठित अपराधों की शिकायतें दर्ज थीं। इस गैंग का एक और सदस्य वीरेंद्र जैन भी पुलिस की रडार पर है। कार्रवाई के वक्त स्थानीय पुलिस बल के साथ-साथ राजस्व विभाग की टीम भी मौजूद रही।

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि अपराध पर रोकथाम के लिए प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है। ऐसे मामलों में अब और भी तेजी से कार्रवाई की जाएगी ताकि अवैध धंधों को खत्म किया जा सके।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top