दतिया न्यूज़ | दतिया के पंडोखर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम को एक अज्ञात ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में रमेश पटवा (58) की मौत हो गई, जबकि उनके समधी भगीरथ पटवा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रमेश को ग्वालियर रेफर किया गया, लेकिन ग्वालियर पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई।
भांजे के अंतिम संस्कार से लौट रहे थे दोनों
मृतक रमेश और उनके समधी भगीरथ भिंड जिले के गोरा गांव में भांजे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद वापस दतिया लौट रहे थे। पड़री रोड पर आम के बगीचे के पास अचानक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ।
पुलिस ने जांच शुरू की
पंडोखर थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है, और पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com