टीकमगढ़ न्यूज़ | टीकमगढ़ के थाना बड़ागांव में पदस्थ उपनिरीक्षक नाथू लाल कौल को बुधवार को पुलिस लाइन में पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था। गुरुवार को टीकमगढ़ पुलिस लाइन में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई सहित वरिष्ठ अधिकारियों, पुलिसकर्मियों और जवानों ने दिवंगत अधिकारी को अंतिम सलामी दी।
कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय उपनिरीक्षक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। पुलिस अधीक्षक मंडलोई ने दिवंगत अधिकारी के परिजनों से मिलकर इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया और विभाग की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा मृतक के पुत्र को तत्काल सहायता स्वरूप ₹1,00,000 की आर्थिक मदद भी प्रदान की गई। इसके बाद उपनिरीक्षक नाथू लाल कौल के पार्थिव शरीर को ससम्मान पुलिस एम्बुलेंस के माध्यम से उनके गृह नगर मैहर के लिए रवाना किया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
टीकमगढ़ पुलिस ने स्व. नाथू लाल कौल को कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित और समर्पित पुलिस अधिकारी बताते हुए उनके योगदान को ससम्मान याद किया।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com