शराब पीने के विवाद में युवक ने ऑटो से कूदकर दी जान, ट्रक की चपेट में आकर मौत

आशुतोष नायक
0

 हमीरपुर के सिसोलर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक युवक ने चलते ऑटो से कूदकर अपनी जान दे दी। यह घटना इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास हुई, जहां वह ट्रक की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


शादी से लौटते समय हुआ हादसा

मृतक की पहचान सुमेरपुर कस्बे के वार्ड नंबर 3 निवासी 35 वर्षीय संतोष अनुरागी के रूप में हुई है। संतोष अपनी पत्नी संगीता और बच्चों के साथ भमई गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। वहां से लौटते समय वह परिवार संग सिसोलर से ऑटो में बैठकर अपने घर सुमेरपुर जा रहा था।

रास्ते में अचानक संतोष ने चलते ऑटो से छलांग लगा दी और सामने से आ रहे ट्रक के नीचे आ गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल संतोष को सीएचसी मौदहा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शराब पीने को लेकर पत्नी से था विवाद

पुलिस जांच में सामने आया कि संतोष और उसकी पत्नी के बीच अक्सर शराब पीने को लेकर झगड़ा होता था। संगीता उसे शराब पीने से मना करती थी, लेकिन इसको लेकर दोनों के बीच विवाद चलता रहता था। माना जा रहा है कि इसी मानसिक तनाव के चलते संतोष ने यह कदम उठाया।

फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top