हमीरपुर न्यूज़ | हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के जखेड़ी गांव में होली के दिन एक दबंग ने घर में घुसकर दंपती पर हमला कर दिया। महिला के विरोध करने पर आरोपी ने गाली-गलौज की और लाठी से उसके पति को घायल कर दिया।
हमीरपुर न्यूज़ | हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के जखेड़ी गांव में होली के दिन एक दबंग ने घर में घुसकर दंपती पर हमला कर दिया। महिला के विरोध करने पर आरोपी ने गाली-गलौज की और लाठी से उसके पति को घायल कर दिया।
घटना 14 मार्च दोपहर करीब 3 बजे की है। पीड़िता ललिता ने बताया कि आरोपी जबरन उनके घर में घुसा और उसके साथ अभद्रता करने लगा। जब उसने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर पति जयपाल बचाने पहुंचे, तो दबंग ने उनके सिर पर लाठी से वार कर दिया और दोनों को जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला।
पीड़ित दंपती ने उसी दिन राठ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन चार दिन बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। बुधवार दोपहर फिर से कोतवाली पहुंचे दंपती ने न्याय की गुहार लगाई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com
रोहित राजवैद्यJhansi
पलक श्रीवासJalaun
रोहित राजवैद्यsagar
रोहित राजवैद्यDatiya