हमीरपुर न्यूज़ | हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के औंडेरा गांव में 56 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों की सतर्कता से उसकी जान बच गई, लेकिन हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना बुधवार दोपहर की है, जब अवध रानी नाम की महिला ने अपने घर में फांसी लगा ली। कुछ देर बाद परिवार के लोगों ने उसे फंदे से लटका देखा और तुरंत नीचे उतारा। उसकी हालत बिगड़ती देख परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राठ ले गए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर चंद्रशेखर ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत नाजुक बनी हुई थी, जिसके चलते उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
अवध रानी के आत्महत्या की कोशिश के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com