जमीन विवाद में दंपति ने दी आत्मदाह की धमकी, कलेक्ट्रेट में हंगामा

आशुतोष नायक
0

ललितपुर न्यूज़ |  ललितपुर जिले में जमीन को लेकर चल रहे विवाद से परेशान एक दंपति न्याय की गुहार लगाने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचा। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी सौतेली मां और चाचा ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है, और प्रशासन उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। न्याय न मिलने से निराश दंपति ने आत्मदाह की धमकी दी।



डीजल की कुप्पी लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे दंपति

मड़ावरा थाना क्षेत्र के गंगचारी गणेशपुरा गांव निवासी हरवल सिंह और उनकी पत्नी बृजेश रानी उर्फ अगौरा वारी कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गए। उनके हाथ में डीजल की एक कुप्पी थी, जिससे वे आत्मदाह करने की चेतावनी दे रहे थे।

हरवल सिंह ने बताया कि उनके पिता ने तीन शादियां की थीं। उनकी दो पत्नियों की मृत्यु हो चुकी है। अब उनकी सौतेली मां और चाचा मिलकर उनकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। वे जबरन उनकी अन्य जमीन पर भी मकान बना रहे हैं। उन्होंने कई बार प्रशासन और पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

पुलिस पर लगाया कार्रवाई न करने का आरोप

दंपति ने आरोप लगाया कि जब वे अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास जाते हैं, तो उन्हें भगा दिया जाता है। कई बार तहसील और थाना स्तर पर भी अपनी समस्या रख चुके हैं, लेकिन अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। इसी से तंग आकर वे आत्मदाह करने का निर्णय लेकर आए थे।

एसडीएम ने समझाया, होमगार्ड ने छीनी डीजल की कुप्पी

जैसे ही दंपति के आत्मदाह की धमकी देने की जानकारी मिली, तुरंत प्रशासन हरकत में आया। उपजिलाधिकारी (एसडीएम) मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाने की कोशिश की। इस बीच, महिला होमगार्ड ने बृजेश रानी के हाथ से डीजल की कुप्पी छीन ली, जिससे कोई अनहोनी न हो सके।

एसडीएम ने दंपति को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायत की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। आश्वासन मिलने के बाद दंपति ने धरना समाप्त किया और वहां से चले गए।

प्रशासन ने दिया जांच का आश्वासन

एसडीएम ने कहा कि दंपति की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जमीन विवाद की जांच कर जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करें। यदि दंपति के आरोप सही पाए जाते हैं, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन इस मामले में कितनी तेजी से कार्रवाई करता है या फिर यह मामला भी अन्य शिकायतों की तरह फाइलों में ही दबकर रह जाएगा।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top