झांसी न्यूज़ | गर्मियों के मौसम में परिंदों के लिए जल और सुरक्षित आश्रय की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए झांसी में गुरुवार को गौरैया संरक्षण के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। वन विभाग और समाजसेवी संस्था मानवता के लिए एक कदम के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस रैली में स्कूली बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। राहगीरों को गौरैया के घोंसले वितरित किए गए और उनके संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया।
रैली में गूंजे जागरूकता के नारे
रैली वन विभाग कार्यालय से शुरू होकर इलाइट चौराहा तक निकाली गई, जिसमें बीआर कॉन्वेंट पुलिया नंबर 9 और मोस्कॉट कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों ने बैनर और पोस्टर लेकर गौरैया संरक्षण के नारे लगाए। रैली को झांसी सदर विधायक रवि शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
गौरैया के संरक्षण का संदेश
मुख्य वन संरक्षक एच. गिरीश ने कहा कि बढ़ती गर्मी और पेड़ों की कटाई के कारण गौरैया और अन्य पक्षियों की संख्या तेजी से घट रही है। गर्मी के दिनों में पानी की कमी से पक्षियों की मृत्यु दर बढ़ जाती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों और छतों पर परिंदों के लिए पानी और दाना रखें, ताकि उनकी जीवन रक्षा हो सके।
राहगीरों को बांटे घोंसले
रैली के दौरान वन विभाग के अधिकारियों और संस्था के सदस्यों ने राहगीरों को गौरैया के घोंसले वितरित किए और उन्हें अपने घरों, बालकनी और बगीचों में छांव वाली जगह पर लगाने का अनुरोध किया। संस्था के अध्यक्ष जगमोहन बडोनिया ने कहा कि हर इंसान को पर्यावरण और जीव-जंतुओं के संरक्षण के लिए योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी और समाजसेवी
इस अभियान में सीएफ महावीर कौजालगी, प्रभागीय वन अधिकारी जेबी सेंडे, उप प्रभागीय वन अधिकारी विनोद यादव सहित वन विभाग के कई अधिकारी शामिल हुए। वहीं, संस्था की ओर से बॉबी अहिरवार, अपर्णा सेन, जयश्री सेन, संगीता सिंह, नेहा केवट, डोली पाठक, आफरीन, पुष्पेंद्र, शिव परिहार, अभय सिंह, रवि सिंह आदि ने भाग लिया।
गौरैया संरक्षण अभियान को सफल बनाने के लिए स्थानीय लोगों से भी जुड़ने की अपील की गई, ताकि इन छोटे परिंदों का अस्तित्व सुरक्षित रह सके।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com