झांसी न्यूज़ | झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हंसारी में गुरुवार सुबह एक युवक की लाश फंदे से लटकी मिली। परिवार के लोग जब उसे जगाने पहुंचे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। कोई जवाब न मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया, जहां युवक का शव पंखे से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
कमरे में अकेले था युवक
मृतक की पहचान 40 वर्षीय सुनील उर्फ राजू पुत्र रामप्रसाद अहिरवार के रूप में हुई है। वह हंसारी के खारा कुआं इलाके में अपने माता-पिता के साथ रहता था। बड़े भाई अनिल कुमार रेलवे में नौकरी करते हैं। परिजनों के अनुसार, सुनील ने बुधवार रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था।
गुरुवार सुबह जब वह 9:30 बजे तक बाहर नहीं आया तो परिवार के लोग उसे जगाने पहुंचे। कई बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। आखिरकार जब दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर सुनील का शव पंखे से लटका मिला।
परिवार में छाया मातम
सुनील अविवाहित था और घर में सबसे छोटा था। उसकी मौत से परिवार सदमे में है। पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com