झांसी में इकलौते बेटे ने की आत्महत्या, नशे की लत से जूझ रहा था

आशुतोष नायक
0

झांसी न्यूज़ | झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक को नशे की लत थी, जिससे छुटकारा पाने के लिए उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। होली के मौके पर परिवार उसे घर लेकर आया था, लेकिन घर लौटने के कुछ ही दिनों बाद उसने यह कदम उठा लिया।



बंद कमरे में लगाई फांसी

घटना प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हंसारी इलाके की है। 34 वर्षीय अमित यादव, जो अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, बुधवार शाम अपने कमरे में अकेला था। उसकी मां संतोषी देवी पूजा कर रही थीं और पिता विनोद कुमार यादव किसी काम से बाहर गए हुए थे। जब पिता लौटे तो उन्होंने बेटे को आवाज दी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने खिड़की से झांककर देखा। अंदर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए—अमित पंखे से साड़ी के फंदे के सहारे लटका हुआ था। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और शव को नीचे उतारा।

लंबे समय से कर रहा था नशा

परिजनों के मुताबिक, अमित पिछले चार महीनों से नशे का आदी हो गया था। हालात इतने बिगड़ गए थे कि परिवार ने उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था, ताकि वह लत से छुटकारा पा सके। लेकिन होली के अवसर पर उसे घर लाया गया और कुछ ही दिनों बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।

पांच साल पहले हुई थी शादी

अमित की शादी पांच साल पहले दीप्ति नाम की युवती से हुई थी, लेकिन दोनों की कोई संतान नहीं थी। होली से पहले उसकी पत्नी मायके चली गई थी। अमित की मौत के बाद घर में मातम पसरा हुआ है। परिवार में अब केवल माता-पिता बचे हैं, जबकि उसकी बहन की शादी हो चुकी है।

पुलिस कर रही है जांच

प्रेमनगर थाना प्रभारी सरिता मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अमित अत्यधिक नशा करने की वजह से मानसिक तनाव में था। इसी के चलते उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था, लेकिन घर लौटने के कुछ ही दिनों में उसने खुदकुशी कर ली। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि किसी अन्य कारण का पता चल सके।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top