जालौन: किरायेदार ने मकान मालिक की ईंट से कुचलकर की हत्या, आरोपी फरार

आशुतोष नायक
0

जालौन न्यूज़ | जालौन जिले के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तोपखाना में शनिवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। किरायेदार और मकान मालिक के बीच मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि किरायेदार ने गुस्से में आकर मकान मालिक के सिर पर ईंट मारकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।


एक साथ पी शराब, फिर हुआ विवाद

मोहल्ला तोपखाना निवासी प्रदीप कुमार दोहरे (40) पुत्र रघुनाथ प्रसाद दोहरे अपने मकान में रह रहे थे। करीब डेढ़ साल पहले उन्होंने अपने घर का एक हिस्सा रोहित (निवासी जलोखरा, थाना भिटोली, जिला इटावा) को किराए पर दिया था। दोनों के बीच पहले से अच्छे संबंध थे, लेकिन शनिवार रात की घटना ने इन संबंधों को खून से रंग दिया।

शनिवार की रात प्रदीप और रोहित ने एक साथ बैठकर शराब पी। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि रोहित अपना आपा खो बैठा और गुस्से में आकर पास पड़ी ईंट उठाई और प्रदीप के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।

मौके पर ही हो गई मौत, आरोपी फरार

पहले ही वार में प्रदीप नीचे गिर पड़ा, लेकिन रोहित का गुस्सा थमा नहीं। उसने लगातार ईंट से वार किए, जिससे प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी रोहित मौके से फरार हो गया।

रविवार सुबह जब लोगों को इस वारदात की जानकारी मिली तो मोहल्ले में हड़कंप मच गया। किसी ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस जांच में जुटी, आरोपी की तलाश जारी

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही मृतक के परिजनों से पूछताछ कर आरोपी की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है और उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

हत्या से मोहल्ले में दहशत, पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता

इस निर्मम हत्या के बाद मोहल्ले में दहशत फैल गई है। पड़ोसियों के अनुसार, प्रदीप और रोहित के बीच पहले कभी इस तरह का झगड़ा नहीं हुआ था। लेकिन शराब के नशे में यह विवाद जानलेवा साबित हुआ।

पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले में पुलिस आरोपी पर हत्या का केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top