टीकमगढ़ में लड़की लापता, परिजन बोले अपहरण हुआ

आशुतोष नायक
0

टीकमगढ़ न्यूज़ |  टीकमगढ़ जिले के तखा गांव में एक आदिवासी परिवार की 18 वर्षीय बेटी रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी युवक उसे धोखे से बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। घटना 11 फरवरी की है, लेकिन अब तक पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है।



मां के नाम पर रची साजिश

लड़की की मां सुखवती ने बताया कि वह 11 फरवरी को बागेश्वर धाम दर्शन के लिए गई थीं। उनकी बेटी घर पर अकेली थी। दोपहर में जब वह पार्लर जाने निकली, तो रास्ते में पड़ोसी युवक शिवलाल मिला। उसने लड़की से कहा कि उसकी मां का एक्सीडेंट हो गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डरी-सहमी लड़की युवक के साथ टीकमगढ़ जिला अस्पताल पहुंची। वहां शिवलाल ने कहा कि उसकी मां को झांसी रेफर कर दिया गया है और उसे भी वहां चलना होगा। इसके बाद वह लड़की को बस में बैठाकर झांसी ले जाने लगा।

शक होने पर किया फोन, फिर बंद हो गया संपर्क

झांसी के रास्ते में लड़की को युवक पर शक हुआ। उसने शिवलाल का फोन छीनकर अपनी मां को कॉल किया और बताया कि उसे धोखे से ले जाया जा रहा है। मां कुछ समझ पाती, इससे पहले ही फोन बंद हो गया और तब से लड़की का कोई पता नहीं चल पाया।

परिवार ने कई बार की शिकायत, फिर भी कार्रवाई नहीं

घटना के तुरंत बाद परिजनों ने देहात थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने सिर्फ गुमशुदगी का केस दर्ज किया। बाद में जब आरोपी की पहचान हुई, तब भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

परिवार ने 28 फरवरी को एसपी कार्यालय में गुहार लगाई, लेकिन दो महीने बीत जाने के बावजूद लड़की न तो मिली और न ही आरोपी पर कोई केस दर्ज हुआ। अब परिजन कलेक्टर कार्यालय पहुंचे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।

लड़की ने बताए थे फोन नंबर

लड़की ने गायब होने के बाद दो बार घरवालों से संपर्क करने की कोशिश की थी। उसने 7389786350 और 8708818619 नंबरों से कॉल किया था। फोन पर उसने बताया कि उसे किसी फैक्टरी में बंधक बनाकर रखा गया है। इसके बाद से दोनों नंबर बंद आ रहे हैं। परिजनों ने यह जानकारी पुलिस को दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

एसडीओपी ने जांच के दिए आदेश

मामले पर एसडीओपी राहुल कटरे का कहना है कि लड़की बालिग है, इसलिए पहले गुमशुदगी दर्ज की गई थी। बरामदगी के बाद उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। उन्होंने देहात थाना प्रभारी से रिपोर्ट मांगी है कि अब तक क्या कदम उठाए गए हैं।

परिजनों को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही उनकी बेटी को खोजकर इंसाफ दिलाएगा।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top