निवाड़ी में 18 बकरियों की मौत, जंगली जानवर के हमले की आशंका

आशुतोष नायक
0

निवाड़ी न्यूज़ | निवाड़ी जिले के उबौरा स्यामसी गांव में एक किसान की 18 बकरियां मर गईं। किसान और गांव के लोग इसे किसी जंगली जानवर का हमला मान रहे हैं।



सुबह बकरियां मृत मिलीं

किसान धनीराम कुशवाहा ने अपनी बकरियों को रोज की तरह कुएं के पास बने बाड़े में बांधा था। सुबह जब वे चारा देने पहुंचे, तो सभी बकरियां मरी हुई थीं। यह देखकर वे और उनका परिवार बहुत दुखी हो गए।

गांव में डर का माहौल

गांव के लोगों को शक है कि कोई जंगली जानवर बाड़े में घुसा और बकरियों को मार दिया। लेकिन किस जानवर ने हमला किया, यह कोई नहीं जान सका। इससे गांव में डर बना हुआ है।

किसान को बड़ा नुकसान

धनीराम कुशवाहा ने बताया कि इस हादसे से उन्हें करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

वन विभाग और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top