सागर में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाए आरोप

आशुतोष नायक
0

सागर न्यूज़ | सागर के  रहली थाना क्षेत्र के अचलपुर गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में जलने से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने दहेज के लिए उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



घर के कमरे में लगी आग

गांव के लोगों के मुताबिक, 23 वर्षीय अनुष्का चौहान सुबह अपने कमरे में थी। अचानक वहां से धुआं निकलता देखा गया। जब लोग पहुंचे और दरवाजा खोला तो अनुष्का गंभीर रूप से झुलसी हुई थी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों का आरोप- दहेज के लिए मारा

अनुष्का के भाई विक्रम सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया कि उसका पति और ससुराल वाले उसे लगातार परेशान कर रहे थे। पति बोलेरो गाड़ी की मांग कर रहा था और इसको लेकर कई बार विवाद हो चुका था। मृतका के बड़े पिता रामराज सिंह ने कहा कि अनुष्का की हत्या कर उसे जलाने का प्रयास किया गया। उनका दावा है कि शरीर की खाल ज्यादा नहीं जली थी और उसकी जीभ बाहर निकली हुई थी, जिससे शक गहरा रहा है।

पुलिस ने शुरू की जांच

रहली थाना प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और सभी सबूतों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top