झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक पिता, उसका 4 साल का बेटा और नाबालिग साली की मौत हो गई। ये तीनों त्रियोदशी के अवसर पर ससुराल से लौट रहे थे। हादसा झांसी-कानपुर हाइवे पर ढेरी की पुलिया के पास हुआ, जहां एक ट्रक ने उनकी बाइक को रौंद दिया।
पीड़ितों की पहचान
विक्की कुशवाहा (27 वर्ष), समथर निवासी, पिता परसुराम के पुत्र।
लव उर्फ बाबू (4 वर्ष), विक्की का बेटा।
इंदू (16 वर्ष), विक्की की साली और जालौन के बिरासनी गांव की निवासी।
हादसे का विवरण इस प्रकार है
विक्की अपने बेटे लव और साली इंदू के साथ त्रियोदशी के अवसर पर ससुराल गए थे। सोमवार को वे बाइक से घर लौट रहे थे। ढेरी की पुलिया के पास हाइवे पर सड़क मरम्मत का काम चल रहा था, जिसके कारण ट्रैफिक एक ही लाइन से आ-जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने घायलों को मोंठ सीएचसी पहुंचाया, जहां विक्की और उसके बेटे लव को मृत घोषित कर दिया गया। इंदू को गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
परिवार पर मौत का गहरा आघात
विक्की की पत्नी खुशबू हाल ही में एक बेटी को जन्म देने के कारण त्रियोदशी में शामिल नहीं हो पाई थीं। इंदू उनकी देखभाल के लिए विक्की के साथ आ रही थी। विक्की अपने पिता के साथ खेती-किसानी करते थे और परिवार की इकलौती संतान थे। उनका बेटा लव भी इकलौता था। हादसे ने परिवार के वंश को खत्म कर दिया है।
इंदू का सपना अधूरा
इंदू 6 बहनों में सबसे छोटी थी और 10वीं कक्षा में पढ़ रही थी। उसके पिता लक्ष्मीनारायण ने बताया कि वह पढ़ाई में बहुत होशियार थी और परिवार को उससे बड़ी उम्मीदें थीं।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे की जांच जारी है, और ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
यह हादसा न केवल एक परिवार के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक बड़ी त्रासदी है। सड़क सुरक्षा के मामले में लापरवाही और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी ने एक बार फिर जानलेवा साबित हुई है। परिवार वालों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com