निवाड़ी में रोहन राय ने रच दिया क्रिकेट का दिवाली महोत्सव

आशुतोष नायक
0

निवाड़ी न्यूज़ क्रिकेट प्रेमियों के लिए रविवार की रात किसी दिवाली से कम नहीं थी। दुबई में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर जीत दर्ज की, लेकिन इसका जश्न निवाड़ी में भी खूब देखने को मिला। भाजपा जिला महामंत्री रोहन राय ने रामलीला मैदान के पास बड़ी एलसीडी स्क्रीन लगवाकर लोगों को फाइनल मुकाबला दिखाने की व्यवस्था की। यहां क्रिकेट प्रेमियों के लिए मुफ्त में भोजन, चाय-पानी और बैठने की भी उत्तम व्यवस्था की गई थी।



बड़ी स्क्रीन बनी आकर्षण का केंद्र


रोहन राय ने बताया कि हर बड़े क्रिकेट मुकाबले के दौरान वह इसी तरह बड़ी स्क्रीन पर मैच दिखाने की व्यवस्था करते हैं। इस बार भी उन्होंने रामलीला मैदान के पास बड़ी एलसीडी स्क्रीन लगवाई, जिससे लोग बिना किसी परेशानी के मैच का आनंद ले सकें। खास बात यह रही कि यहां गरीब और पिछड़े परिवारों के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे, जिनके पास घर में टीवी नहीं था।


भोजन और चाय-पानी की भी थी व्यवस्था


फाइनल मुकाबले के दौरान दर्शकों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। रोहन राय ने बताया कि किसी को भूख-प्यास लगे तो उनके लिए भोजन, चाय और पानी की भी पूरी व्यवस्था थी। इस दौरान मैच देखने आए लोगों ने भी उनकी इस पहल की सराहना की।


दर्शकों ने ऐसे जताया उत्साह


मैच खत्म होते ही निवाड़ी में भारत की जीत का जश्न मनाया गया। दर्शकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ पटाखे फोड़कर खुशी जाहिर की। यहां आए क्रिकेट प्रेमियों ने बताया कि उन्हें ऐसा अनुभव पहली बार मिला है।


मैं गरीब परिवार से हूं, मेरे पास टीवी नहीं है। सिर्फ कीपैड मोबाइल है, जिसमें वीडियो नहीं चलते। जैसे ही पता चला कि रामलीला मैदान में मैच दिखाया जा रहा है, मैं भागा-भागा यहां आया। भारत की जीत के साथ मुझे भी आज बहुत खुशी मिली। – नरेंद्र कुशवाहा, दर्शक


रोहन भैया ने दिवाली से पहले ही हमें दिवाली मनवा दी। बड़े पर्दे पर मैच देखने का मजा ही कुछ और है। – बिंकु दांगी, दर्शक



क्रिकेट प्रेमियों में दिखी भारी भीड़


इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और पूरे मैच के दौरान मैदान में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हर चौके-छक्के पर तालियां गूंजती रहीं। भारत की जीत के बाद लोगों ने पटाखे जलाए और मिठाइयां भी बांटीं।


रोहन राय की पहल को सराहा


स्थानीय लोगों का कहना है कि रोहन राय हमेशा सामाजिक कार्यों में आगे रहते हैं। क्रिकेट प्रेमियों के लिए उन्होंने जो किया, वह सराहनीय है। इससे वे लोग भी मैच का आनंद ले सके, जो टीवी या मोबाइल पर मैच नहीं देख सकते थे। निवाड़ी में इस तरह का क्रिकेट महोत्सव पहली बार देखने को मिला, जिसे लोग लंबे समय तक याद रखेंगे।


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top