छतरपुर: मानसिक रोगी युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या

आशुतोष नायक
0

 छतरपुर के बरा गांव में मंगलवार रात 30 वर्षीय मानसिक रोगी घनश्याम यादव ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिछले दो साल से उसका ग्वालियर में इलाज चल रहा था।



ऐसे हुई घटना

मंगलवार रात करीब 9 बजे घनश्याम शौच के लिए खेत की ओर गया, जहां उसने पेड़ पर रस्सी से फंदा लगाकर जान दे दी। जब परिजन उसे खोजने पहुंचे, तो वह पेड़ से लटका मिला, लेकिन तब तक उसकी सांसें चल रही थीं।

परिजन तुरंत उसे किराए की गाड़ी से जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार को पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया।

घनश्याम के चचेरे भाई चतुरसिंह यादव ने बताया कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ था और परिवार के लोग उसे अकेला नहीं छोड़ते थे। उस रात भी वे उसके पीछे गए, लेकिन तब तक वह आत्महत्या कर चुका था।

पुलिस की जांच

राजनगर थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी। घनश्याम दसवीं तक पढ़ा था और खेती-किसानी करता था।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top