जालौन: घर में अकेली रह रही वृद्धा की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

आशुतोष नायक
0

जालौन के एट कोतवाली क्षेत्र के हरदोई गूजर गांव में 65 वर्षीय विधवा महिला मुनिया की उनके घर में हत्या कर दी गई। मंगलवार दोपहर उनका खून से लथपथ शव बरामद हुआ, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।



कैसे हुआ खुलासा?

मुनिया घर में अकेली रहती थीं। उनका बड़ा बेटा सात महीने पहले निधन हो चुका था, जबकि छोटा बेटा आंध्रप्रदेश में पानीपुरी का व्यवसाय करता है। मंगलवार को जब महिला घर से बाहर नहीं आईं, तो पड़ोसियों और भतीजे ने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। पास के निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूरों ने घर के अंदर झांककर देखा तो महिला खून से लथपथ पड़ी थीं। इसकी सूचना तुरंत भतीजे को दी गई, जिसने छत के रास्ते घर में प्रवेश कर दरवाजा खोला और पुलिस को सूचित किया।

पुलिस की जांच जारी

एट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लोकेंद्र सिंह, कोंच सीओ डॉ. देवेंद्र पचौरी और एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के कारणों की जांच कर रही है। हत्यारोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

कोंच सीओ डॉ. देवेंद्र पचौरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण स्पष्ट होंगे, और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। मृतक के भतीजे ने इसे हत्या करार दिया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top