ललितपुर के ग्राम सतरवांस में पति-पत्नी की आत्महत्या की घटनाओं से सनसनी फैल गई। पहले पति ने जहर खाकर जान दी और 10 दिन बाद पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
ऐसे हुई घटना
22 वर्षीय अंजलि का शव बुधवार सुबह घर के भूसे वाले कमरे में रस्सी से लटका मिला। मंगलवार रात 12 बजे तक वह जाग रही थी, लेकिन सुबह परिजनों ने उसे कमरे में न पाकर तलाश शुरू की, तब उसका शव मिला।
14 महीने पहले अंजलि ने शेर सिंह पटेल से प्रेम विवाह किया था। 11 मार्च को शेर सिंह ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली थी। लव मैरिज के बाद अंजलि के मायके वालों ने उससे दूरी बना ली थी। पति की मौत के बाद भी वे उससे मिलने नहीं आए, जिससे वह गहरे तनाव में थी।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।