ललितपुर में वकीलों से मारपीट पर बवाल, पुलिस पर गंभीर आरोप

आशुतोष नायक
0

ललितपुर न्यूज़ | ललितपुर में पुलिस द्वारा दो अधिवक्ताओं के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस घटना के विरोध में मंगलवार को बड़ी संख्या में वकीलों ने प्रदर्शन किया और प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।



क्या है पूरा मामला?

घटना 13 मार्च की शाम की है। अधिवक्ता जितेंद्र सिंह को शाम 5:10 बजे उनके भतीजे धर्मेंद्र का फोन आया। धर्मेंद्र को पुलिस ने गोविंद सागर बांध चौकी बुलाया था। जब जितेंद्र सिंह वहां पहुंचे और अधिवक्ता के रूप में अपना परिचय देकर पुलिसकर्मियों से धर्मेंद्र को चौकी में बैठाने का कारण पूछा, तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी और एक अन्य व्यक्ति नाराज हो गए।

अधिवक्ताओं से गाली-गलौच और मारपीट

अधिवक्ता राहुल गौतम, जो विधिक सेवा प्राधिकरण में कार्यरत हैं, ने जब गिरफ्तारी से पहले कानूनी सलाह देने के अपने अधिकार की बात कही, तो पुलिसकर्मियों और चौकी में मौजूद एक अनाधिकृत व्यक्ति ने अभद्रता शुरू कर दी।

आरोप है कि पुलिस ने दोनों वकीलों को घसीटा और उनके साथ लाठी-डंडों और लात-घूंसों से मारपीट की। अधिवक्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उनकी जेब से पैसे निकाल लिए।

वकीलों ने जताया विरोध

इस घटना के बाद अधिवक्ताओं में भारी रोष है। मंगलवार को बड़ी संख्या में वकीलों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

वकीलों ने साफ कहा कि यदि जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। प्रदर्शन में कई वरिष्ठ अधिवक्ता भी शामिल हुए और प्रशासन को चेतावनी दी कि पुलिस का यह व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

क्या कह रहा है प्रशासन?

इस मामले पर प्रशासन ने फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन अधिवक्ताओं की मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top