झांसी न्यूज़ | झांसी मेडिकल कॉलेज के पोस्टमॉर्टम विभाग में शव वाहन संचालकों पर मनमानी वसूली के आरोप लगे हैं। मंगलवार को एक परिवार ने शव ले जाने के लिए अधिक किराया मांगे जाने पर विरोध जताया। परिजनों का कहना है कि 10 किलोमीटर की दूरी के लिए 4,000 रुपये की मांग की गई, जिसे लेकर उन्होंने हंगामा किया।
शव वाहन के महंगे किराए पर मचा हंगामा
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के रायगंज निवासी नरेंद्र ने आत्महत्या कर ली थी। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सौंपा गया, लेकिन जब उन्होंने शव वाहन का किराया पूछा, तो 10 किलोमीटर तक ले जाने के लिए 4,000 रुपये मांगे गए। परिजन इतने अधिक किराए से नाराज हो गए और उन्होंने विरोध जताया।
मोहल्ले में चंदा करके जुटाए पैसे
मृतक के ताऊ मंगल सिंह ने बताया कि उनके पास इतने पैसे नहीं थे, इसलिए उन्होंने मोहल्ले में चंदा करके पैसे इकट्ठा किए। उन्होंने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, और पहले से ही मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। शव वाहन चालक से किराया कम करने का आग्रह किया गया, लेकिन वह 3,500 रुपये से कम लेने को तैयार नहीं था।
अंतिम संस्कार के लिए भी नहीं बचे पैसे
परिजनों ने दुख जताया कि शव वाहन के लिए जितने पैसे इकट्ठे किए थे, वे पूरे किराए में चले गए। अब अंतिम संस्कार के लिए फिर से चंदा करना पड़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि मेडिकल कॉलेज के बाहर खड़ी दूसरी एंबुलेंस को अंदर नहीं आने दिया गया, जबकि वह कम पैसों में शव ले जाने को तैयार थी।
शिकायत के बाद भी नहीं हुई मदद
परिजनों ने बताया कि उन्होंने वहां मौजूद पुलिसकर्मी से शिकायत की, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। अंत में मजबूरी में उन्होंने 3,500 रुपये देकर शव वाहन किराए पर लिया। परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की वसूली पर रोक लगाई जाए और जरूरतमंदों को सस्ते में शव वाहन की सुविधा मिले।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com