ललितपुर न्यूज़। ललितपुर जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बारई में एक युवक ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट डालने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना इलाके में सनसनी फैला गई।
पोस्ट में लिखा- “हम हमेशा के लिए जा रहे, सब छोड़कर”
मृतक ने आत्महत्या से पहले इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा की, जिसमें उसने लिखा- “हम हमेशा के लिए जा रहे हैं, सब कुछ छोड़कर ठीक है।” इस पोस्ट के कुछ घंटे बाद ही उसने अपने घर के पास एक पेड़ से फांसी लगा ली।
शव देखकर परिवार में मचा कोहराम
जब परिजनों ने उसका शव लटका देखा, तो परिवार में कोहराम मच गया। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के ग्रामीण भी घटना से स्तब्ध हैं।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आत्महत्या के पीछे की वजह की जांच कर रही है और युवक की सोशल मीडिया गतिविधियों को भी खंगाल रही है।
सोशल मीडिया पर भावुक संदेश बना सवाल
इस घटना ने सोशल मीडिया पर डाली जा रही भावनात्मक पोस्ट्स और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com