झांसी न्यूज़। गुरसराय के परकोटा मोहल्ले में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। रात में वह अपने डेढ़ साल के बेटे के साथ कमरे में सोई थी, लेकिन सुबह बच्चा रोता मिला और मां बेसुध पड़ी थी। परिवारवालों ने जब दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। शक होने पर दरवाजा तोड़ा गया, जहां महिला जमीन पर पड़ी थी और मासूम पास में रो रहा था।
रात में पति ड्यूटी पर था
मृतका की पहचान रिंकी सेन (25) पत्नी दीपक सेन के रूप में हुई। दीपक पेट्रोल पंप पर सेल्समैन है और रात की ड्यूटी पर था। घर में रिंकी अकेली थी। सुबह करीब सात बजे बच्चे के रोने की आवाज सुनकर परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर जब दरवाजा तोड़ा गया, तो रिंकी को जमीन पर अचेत पाया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
तीन साल पहले हुई थी शादी
रिंकी की शादी तीन साल पहले दीपक सेन से हुई थी। उसका मायका मध्य प्रदेश के नौगांव के पास तीरथपुरा गांव में है। सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग भी गुरसराय पहुंच गए।
मौत पर सवाल, जांच में जुटी पुलिस
महिला की मौत कैसे हुई, यह अभी साफ नहीं है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है। परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com