दतिया में जुआरियों पर पुलिस का शिकंजा, सात गिरफ्तार

आशुतोष नायक
0

दतिया न्यूज़ दतिया में जुआ खेलने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। रविवार रात सिविल लाइन पुलिस ने गल्ला मंडी के सामने दबिश देकर सात लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग रुपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल छापेमारी की और मौके से सात लोगों को पकड़ा।


पुलिस को जुआरियों के पास से 19 हजार रुपये नकद, एक स्कूटी और चार बाइक बरामद हुईं। जब्त किए गए वाहनों और नकदी की कुल कीमत 2 लाख 69 हजार 100 रुपये आंकी गई है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में धर्मेंद्र रायकवार निवासी पुरानी जेल के पास, सतीश अहिरवार निवासी ग्राम गांधारी, रोहित वंशकार निवासी सेवढ़ा चुंगी, सीताराम रायकवार निवासी गणेश घाट, साकिर खान निवासी गाड़ीखाना, हरदास कुशवाह निवासी सिद्धार्थ कॉलोनी और सुनील यादव निवासी राजघाट कॉलोनी शामिल हैं। सभी आरोपी दतिया के रहने वाले हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से ताश की गड्डी भी बरामद की है। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top