महोबा जिले में परिवहन विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए कानपुर-सागर और झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ओवरलोड और बिना परमिट-फिटनेस वाले छह वाहनों को जब्त कर लिया गया। इनमें जेसीबी, लोडर, डंपर और ट्रक शामिल हैं।
कबरई में चला चेकिंग अभियान, बिना परमिट दौड़ रहे थे वाहन
परिवहन विभाग की यह कार्रवाई कबरई इलाके में की गई, जहां बड़ी संख्या में भारी वाहन चल रहे थे। चेकिंग के दौरान कई वाहन ओवरलोड पाए गए, वहीं कुछ के पास न तो वैध परमिट था और न ही फिटनेस सर्टिफिकेट। जांच में सामने आया कि कुछ वाहन 2023 से बिना किसी वैध दस्तावेज के सड़कों पर दौड़ रहे थे। सभी जब्त वाहनों को कबरई थाने में खड़ा करवा दिया गया है।
यातायात नियमों की अनदेखी पर होगी और कार्रवाई - एआरटीओ
परिवहन विभाग के अधिकारी एआरटीओ दयाशंकर ने बताया कि यह अभियान शासन के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना और रोड टैक्स चोरी को रोकना है। उन्होंने साफ किया कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वाहन मालिकों में हड़कंप, विभाग ने जारी किया कड़ा संदेश
इस अभियान के बाद से नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया है। परिवहन विभाग का कहना है कि अवैध रूप से चल रहे और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। विभाग ने सभी वाहन स्वामियों से अपील की है कि वे अपने वाहनों के दस्तावेज दुरुस्त रखें और यातायात नियमों का पालन करें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com