मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान पर कांग्रेस का विरोध, पुतला दहन के दौरान पुलिस से झड़प

आशुतोष नायक
0

दतिया में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। मंत्री पटेल ने जनता की मांगों को ‘भीख’ करार दिया था, जिसे कांग्रेस ने जनता का अपमान बताया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने मंत्री का पुतला जलाने की कोशिश की, जिसे रोकने पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हो गई।


जनता की मांगें ‘भीख’ नहीं, उनका हक है - कांग्रेस

दतिया शहर और ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार और मंत्री प्रहलाद पटेल के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जनता अपनी मूलभूत सुविधाओं की मांग कर रही थी, जिसे मंत्री ने ‘भीख’ कहकर संबोधित किया। यह बयान लोकतंत्र और जनभावनाओं के खिलाफ है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामकिंकर गुर्जर ने कहा कि जनता को अधिकार मांगने का हक है, यह कोई खैरात नहीं है। उन्होंने मंत्री से बयान पर माफी की मांग करते हुए कहा कि यदि जल्द ही मंत्री पटेल ने सार्वजनिक रूप से खेद नहीं जताया, तो कांग्रेस जिलेभर में चरणबद्ध आंदोलन करेगी।


पुलिस से झड़प, कार्यकर्ताओं ने सरकार पर लगाया दमन का आरोप

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला जलाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। कार्यकर्ताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह जनता की आवाज दबाने की कोशिश है।

‘जनता की आवाज को दबाना ठीक नहीं’ - कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार जनविरोधी रवैया अपना रही है। उन्होंने कहा कि जनता के प्रति जवाबदेही रखने वाले मंत्री को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। यदि जनता अपने अधिकारों के लिए सवाल उठाती है, तो उसे अपमानजनक शब्दों से संबोधित करना निंदनीय है।

भाजपा ने किया पलटवार

इस विरोध प्रदर्शन पर भाजपा नेताओं ने प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस को नौटंकी करने वाली पार्टी बताया। भाजपा प्रवक्ता का कहना है कि मंत्री ने अपने बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। सरकार जनहित में लगातार काम कर रही है, लेकिन कांग्रेस मुद्दाविहीन होकर बेवजह प्रदर्शन कर रही है।

कांग्रेस की चेतावनी - आंदोलन होगा तेज

कांग्रेस नेताओं ने साफ किया कि यदि मंत्री पटेल अपने बयान को वापस नहीं लेते और जनता से माफी नहीं मांगते, तो कांग्रेस प्रदेशभर में आंदोलन को तेज करेगी। कांग्रेस का कहना है कि वह लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top