दतिया में ग्वालियर-झांसी हाईवे पर मंगलवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। डालडा मिल तिराहे के पास एक ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। ट्रक में देसी शराब की 2400 पेटियां भरी थीं। हादसा होते ही सड़क पर शराब की पेटियां बिखर गईं।
ट्रक के पलटते ही वहां मौजूद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने शराब की पेटियां उठाकर अपने वाहनों में रखना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे और लोग वहां पहुंचने लगे और शराब लूटने की कोशिश करने लगे। कुछ लोग पैदल तो कुछ बाइक और अन्य वाहनों से पहुंचे, जिससे मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। हंड्रेड डायल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भीड़ को वहां से खदेड़ा। पुलिस ने लूटपाट करने वालों को रोकने का प्रयास किया और लोगों को घटनास्थल से हटाया।
हादसे में ट्रक चालक सुरक्षित बच गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ट्रक कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि घटना के दौरान कितनी शराब की पेटियां गायब हुईं।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com