दतिया पुलिस ने फरार आरोपी को दबोचा, देसी कट्टा और बाइक जब्त

आशुतोष नायक
0

कोतवाली पुलिस ने मंगलवार देर शाम एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक वांछित अपराधी टायर फैक्ट्री के पास सपा पहाड़ इलाके में मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।


गिरफ्तार आरोपी की पहचान 21 वर्षीय हर्ष उर्फ लाला पिता अमोल सिंह यादव के रूप में हुई है, जो न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, दतिया का निवासी है। पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ मारपीट, हत्या के प्रयास सहित कई संगीन अपराध दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस की नजरों से बच रहा था और अलग-अलग जगहों पर छिपकर रह रहा था।

देसी कट्टा और बाइक जब्त

थाना प्रभारी (टीआई) धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से 315 बोर का देसी कट्टा और एक बाइक बरामद की गई है। आरोपी अपराध करने के लिए इस हथियार और बाइक का इस्तेमाल करता था।

पहले भी दर्ज हैं कई मामले

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, हर्ष उर्फ लाला के खिलाफ पहले से ही विभिन्न धाराओं में करीब आधा दर्जन अपराध दर्ज हैं। इनमें मारपीट, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने और अन्य गंभीर मामले शामिल हैं।

पुलिस की आगे की कार्रवाई

गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह इतने समय तक कहां छिपा था और उसके संपर्क में कौन-कौन लोग थे। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उसके पास अवैध हथियार कहां से आए।

पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top