ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष पर आरोप, बोले- छवि खराब करने की साजिश

आशुतोष नायक
0

जालौन के कलपी में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष राजू पाठक पर गंभीर आरोप लगे हैं। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचकर इन आरोपों का विरोध किया।


मामला 1 मार्च 2025 का है। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अमर सिंह चन्देल ने कुछ लोगों के साथ एक शिकायती पत्र दिया। एक वीडियो में उन्होंने पाठक पर महिलाओं से छेड़छाड़ और अवैध कब्जे के आरोप लगाए। राजू पाठक ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि यह उनकी सामाजिक छवि खराब करने की साजिश है।

उन्होंने एसडीएम सुशील कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की। पाठक ने आरोप लगाया कि अमर सिंह चन्देल अधिकारियों के नाम का दुरुपयोग कर रहा है और एसडीएम व सीओ को अपना रिश्तेदार बताकर प्रभाव डालता है।

राजू पाठक ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी झूठी शिकायतें फैलाई जा रही हैं। एसडीएम ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। अब देखना होगा कि प्रशासन क्या कदम उठाता है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top