शराब की दुकान के खिलाफ हंगामा, युवक चढ़ा टावर पर

आशुतोष नायक
0

ललितपुर न्यूज़। ललितपुर के पटाउवा गांव में शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ। शुक्रवार सुबह 21 वर्षीय पहलाद लोधी 150 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। उसके समर्थन में गांव की महिलाएं भी टावर के नीचे धरने पर बैठ गईं।



सूचना मिलते ही एसडीएम पाली और सीओ मौके पर पहुंचे और युवक को नीचे उतरने की अपील करने लगे। लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे।



तीन बार दिया ज्ञापन, पर कार्रवाई नहीं


गांव की महिलाओं का कहना है कि वे तीन बार जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर दुकान हटाने की मांग कर चुकी हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब मजबूर होकर प्रदर्शन करना पड़ा।


प्रशासन लगातार युवक को समझाने में जुटा है, लेकिन वह टावर से उतरने को तैयार नहीं है। पुलिस-प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top