झांसी में संदिग्ध हालात में फांसी पर लटकी मिली छात्रा, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका

आशुतोष नायक
0

झांसी में पढ़ाई के लिए गांव से शहर आई एक 17 वर्षीय छात्रा की लाश फंदे पर लटकी मिली। यह घटना नवाबाद थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित के3 होटल के पीछे एक मकान में हुई। परिजनों ने इस मौत को संदिग्ध मानते हुए अनहोनी की आशंका जताई है, क्योंकि जिस रोशनदान पर उसका शव लटका मिला, वह करीब 9 फीट ऊंचा था। कमरे में न तो कोई कुर्सी थी और न ही टेबल, जिससे वह फंदा बांध सके। इसके अलावा, कमरे के तीन दरवाजों में से एक अंदर से बंद था, दूसरा ताले में था और तीसरा बाहर से बंद मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में पढ़ती थी छात्रा

मृतक छात्रा मोहिनी (17) मऊरानीपुर के टीला शिवगंज की रहने वाली थी। वह बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। पहले वह शिवाजी नगर में रहती थी, लेकिन 15 दिन पहले अपनी बड़ी बहन काजल के साथ स्टेशन रोड स्थित के3 होटल के पास एक मकान में किराए पर रहने लगी थी। काजल कोचिंग कर रही थी और उसी के साथ वह रह रही थी।

बहन कोचिंग गई, मां को स्टेशन छोड़ा, फिर हुई मौत

मोहिनी के पिता धीरेंद्र ने बताया कि बुधवार दोपहर उसकी बड़ी बहन काजल और मां दीपा कमरे पर आईं। शाम को काजल कोचिंग के लिए निकल गई, जबकि मोहिनी अपनी मां को स्टेशन छोड़ने गई। मां को ट्रेन में बैठाने के बाद वह अकेली कमरे पर लौट आई।

मृतिका के पिता

कुछ देर बाद जब काजल वापस आई तो उसने दरवाजा अंदर से बंद पाया। काफी आवाज लगाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो उसने आसपास के लोगों को बुलाया। जब खिड़की से झांका तो मोहिनी फंदे पर लटकी मिली। यह देखकर काजल चीखने-चिल्लाने लगी। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह दरवाजा खोलकर शव को नीचे उतारा।

परिजनों को आत्महत्या पर शक, हत्या की आशंका

मोहिनी के मामा कपिल ने बताया कि वह पढ़ाई में काफी होशियार थी और किसी तरह की परेशानी में नहीं थी। एक घंटे पहले वह हंसते हुए मां को स्टेशन छोड़ने गई थी, फिर अचानक उसकी लाश फांसी पर कैसे मिल गई?

परिजनों को यह घटना संदिग्ध लग रही है, क्योंकि—

  1. फंदे की ऊंचाई: जिस रोशनदान से मोहिनी लटकी मिली, वह करीब 9 फीट ऊंचा था। कमरे में न कोई कुर्सी थी और न टेबल, जिससे वह वहां दुपट्टा बांध सके।
  2. दरवाजों की स्थिति: कमरे में तीन दरवाजे थे— एक अंदर से बंद था, दूसरे पर ताला लगा था और तीसरा बाहर से बंद था। इससे शक बढ़ता है कि कोई अंदर आया और वारदात को अंजाम देकर बाहर से दरवाजा बंद कर चला गया।

परिवार का कहना है कि मोहिनी के आत्महत्या करने का कोई कारण नहीं था, इसलिए उन्हें संदेह है कि किसी ने उसे फांसी पर लटकाकर हत्या की है।


5 बहनों में दूसरे नंबर की थी मोहिनी

मोहिनी पांच बहनों में दूसरे नंबर की थी। वह अपनी बड़ी बहन के साथ झांसी में रहकर पढ़ाई कर रही थी, जबकि बाकी तीन बहनें और छोटा भाई गांव में माता-पिता के साथ रहते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है। पिता धीरेंद्र एक प्राइवेट नौकरी करते हैं।

पुलिस कर रही मामले की जांच

नवाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। लेकिन, परिजनों के बयान और घटनास्थल की परिस्थितियों को देखते हुए हर पहलू की जांच की जा रही है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top