ऑनलाइन गेम की लत ने ली युवक की जान, पर्सनल लोन के दबाव में खाया जहर

आशुतोष नायक
1

झांसी के टहरौली थाना क्षेत्र के तैंदुआ गांव में ऑनलाइन गेम की लत एक युवक के लिए जानलेवा साबित हुई। 30 वर्षीय फूलसिंह पाल ने पबजी और फ्री फायर खेलने की आदत के चलते एक फाइनेंस कंपनी से पर्सनल लोन ले लिया था, जिसकी दो किस्तें बकाया थीं। कर्ज चुकाने के दबाव में उसने जहर खा लिया। परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


परिवार को नहीं थी लोन की जानकारी

मृतक के साले धर्मेंद्र ने बताया कि फूलसिंह खेती-किसानी करता था और मोबाइल गेम्स खेलने का आदी था। वह दिन-रात पबजी और फ्री फायर में व्यस्त रहता था। गेम की लत इतनी बढ़ गई थी कि उसने अपने करीबियों से बात करना भी छोड़ दिया था। किसी के फोन करने या कोई काम कहने पर भी अनदेखी करता था।

घटना के बाद जब परिजनों ने उसका मोबाइल चेक किया तो पता चला कि उसने एक फाइनेंस कंपनी से पर्सनल लोन लिया था। परिवार के किसी सदस्य को इसकी जानकारी नहीं थी। धर्मेंद्र के मुताबिक, फूलसिंह ने करीब 7 से 8 किस्तें भर दी थीं, लेकिन दो किस्तें ड्यू हो गई थीं। आशंका है कि उसने यह लोन गेम के लिए ही लिया था और जब वह कर्ज के बोझ तले दब गया तो जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

उल्टी होने पर बताया- "मैंने जहर खा लिया"

घटना 3 मार्च की है। उस दिन फूलसिंह खेत से घर लौटा तो अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे उल्टियां होने लगीं। जब परिवार ने उससे पूछा तो उसने बताया कि उसने जहर खा लिया है। यह सुनते ही घर में हड़कंप मच गया। परिजनों ने तुरंत उसे मेडिकल कॉलेज ले जाकर वार्ड 8 के आईसीयू में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक की पत्नी और बेटे का रो-रोकर बुरा हाल

फूलसिंह की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सात साल पहले उसकी शादी हुई थी और उसका एक 6 साल का बेटा भी है, जो अभी पढ़ाई कर रहा है। घर में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

इस मामले में पुलिस भी जांच में जुट गई है। सीओ स्नेहा तिवारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पारिवारिक कलह के कारण तनाव में आकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सके।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
To Top