जालौन के डकोर इलाके में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक्सप्रेसवे के 169 पॉइंट पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई।
मृतका की पहचान डकोर कोतवाली के ग्राम टिमरो निवासी शांति देवी (53) के रूप में हुई है। वह खेत में मटर की कटाई कर अपने गांव लौट रही थीं। जब वह बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को पैदल पार कर रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
राहगीरों ने तुरंत यूपीडा कर्मचारियों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शांति देवी को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शांति देवी पहले ही अपने इकलौते पुत्र अशोक को तीन साल पहले बीमारी के चलते खो चुकी थीं। अब उनके नाती गुड्डू और नातिन सोनम का रो-रोकर बुरा हाल है।
थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौहान ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com