महिला बना रही थी खाना, फटा सिलेंडर! दो घर जलकर राख

आशुतोष नायक
0

महोबा – जिले के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर कला गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर फटने से दो मकानों में भीषण आग लग गई। इस घटना में मजदूर मूलचंद्र का पूरा घर जलकर राख हो गया, वहीं आग की लपटें पड़ोसी मैयादीन के मकान तक भी पहुंच गईं। परिवार की मेहनत की कमाई, घरेलू सामान और 50 हजार रुपये की नगदी जलकर खाक हो गई।


खाना बनाते समय हुआ हादसा, बचने के लिए भागे लोग

मूलचंद्र के घर में खाना बन रहा था, तभी गैस सिलेंडर ने अचानक आग पकड़ ली। देखते ही देखते लपटें इतनी तेजी से फैलीं कि घर में मौजूद सभी लोगों को जान बचाने के लिए बाहर भागना पड़ा। परिवार ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि उस पर काबू नहीं पाया जा सका। आग फैलते हुए पड़ोसी मैयादीन के मकान तक पहुंच गई और वहां भी नुकसान हुआ।

ग्रामीणों ने किया बुझाने का प्रयास, दमकल ने पाया काबू

गांव वालों ने आग पर काबू पाने की बहुत कोशिश की, लेकिन लपटों ने उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक मजदूर परिवार की जिंदगीभर की कमाई और जरूरी सामान राख में बदल चुका था।

मुआवजे की मांग, मदद की आस में पीड़ित परिवार

आगजनी की इस घटना के बाद मूलचंद्र और उसका परिवार पूरी तरह बेघर हो गया है। उनके पास अब रहने के लिए कुछ भी नहीं बचा। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है और मुआवजे की मांग की है ताकि वे दोबारा अपना घर बसा सकें।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top