तेज रफ्तार का कहर: अज्ञात वाहन की टक्कर से टैंपो पलटा, युवक की मौत, दूसरा गंभीर

आशुतोष नायक
0

जालौन : झांसी-कानपुर हाईवे पर बुधवार रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा तब हुआ जब ऑक्सीजन सिलेंडर लोडकर आ रहे टैंपो लोडर को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे टैंपो पलट गया और सिलेंडर हाईवे पर बिखर गए।


रात के अंधेरे में मौत बनकर आया तेज रफ्तार वाहन

जालौन जिले के एट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमीटा निवासी धीरेंद्र वर्मा (23) और ग्राम पचोखरा निवासी विपिन वर्मा (18) ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर झांसी से उरई की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनका टैंपो हाईवे पर अजनारी ओवरब्रिज के पास पहुंचा, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टैंपो लोडर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया, जिससे ऑक्सीजन सिलेंडर चारों ओर बिखर गए और दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए।

राहगीरों ने दी सूचना, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

हादसे के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने धीरेंद्र वर्मा को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल विपिन वर्मा को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

परिवार की जिम्मेदारी उठा रहे थे दोनों युवक

धीरेंद्र और विपिन दोनों ही अपने परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए टैंपो लोडर चलाते थे। हादसे की खबर मिलते ही दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top