मकान विवाद में भिड़े दो पक्ष, महिला ने दबंगों पर लगाया मारपीट का आरोप

आशुतोष नायक
0

गाली-गलौज के बाद हिंसा

हमीरपुर के मुस्करा थाना क्षेत्र के कंधौली गांव में मकान विवाद ने उग्र रूप ले लिया। माधुरी नाम की महिला ने दो व्यक्तियों पर मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है।

बेटी को भी पीटा, घर का सामान जलाया

माधुरी के अनुसार, बुधवार सुबह जब वह घर से बाहर निकली, तो दो लोगों ने उसे गालियां दीं। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। जब उसकी बेटी गौरी मां को बचाने आई, तो उसे भी पीटा गया। आरोपियों ने पहले उसके मकान का सामान बाहर निकालकर आग भी लगा दी थी।

थाने से नहीं मिली मदद, एसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता

पीड़िता का कहना है कि मझगवां थाना पुलिस आरोपियों के प्रभाव में है, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं हो रही। इसके चलते उसने एसपी कार्यालय में शिकायत दी है।

दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराया केस

इस मामले में दूसरे पक्ष के सेवाराम तिवारी ने भी माधुरी, उसकी बेटी रागिनी और गौरी पर केस दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि इन महिलाओं ने रंजिश के चलते उनके घर में घुसकर गाली-गलौज और मारपीट की, साथ ही जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस कर रही जांच

मुस्करा कोतवाली में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top