विधायक राजेंद्र भारती का बयान बना विवादित, माफी मांगकर संभाला मामला

आशुतोष नायक
0

दतिया के कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती के एक बयान ने क्षत्रिय समाज में आक्रोश पैदा कर दिया। कानपुर में चौरसिया समाज के एक कार्यक्रम में दिए गए उनके बयान के बाद दतिया में विरोध शुरू हो गया। भारती ने कहा था कि उनका संघर्ष सामंतवाद के खिलाफ रहा है और दतिया में ठाकुरों से सत्ता सबसे पहले उनके पिता ने छीनी थी। इस टिप्पणी पर क्षत्रिय समाज ने कड़ा ऐतराज जताया और उनसे सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की।


विरोध के बीच विधायक ने मांगी माफी

क्षत्रिय समाज के विरोध और पुतला दहन की चेतावनी के बाद विधायक भारती ने बुधवार को अपने निवास से वीडियो जारी किया। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वे अपने पिता श्याम सुंदर श्याम की जीवनी और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान की चर्चा कर रहे थे। उनके पिता ने लक्ष्मण सिंह बुंदेला, मेहरबान सिंह बुंदेला और नारायण सिंह दाऊ के साथ स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया था।

भारती ने स्वीकार किया कि उनके बयान से क्षत्रिय समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने इसे अपनी भूल मानते हुए पूरे समाज से माफी मांगी। उन्होंने खासतौर पर उन क्षत्रिय समाज के लोगों से क्षमा याचना की, जिन्होंने 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्हें समर्थन दिया था।

क्षत्रिय समाज ने माफी स्वीकार की, लेकिन दी चेतावनी

विधायक के माफी मांगने के बाद क्षत्रिय समाज की बैठक बुलाई गई। बैठक में समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने विचार-विमर्श कर माफी स्वीकार करने का फैसला लिया। समाज के रिंकू बुंदेला ने कहा कि माफ करना क्षत्रिय समाज की परंपरा में शामिल है, इसलिए समाज ने विधायक को माफ कर दिया।

हालांकि, बैठक में यह भी तय किया गया कि भविष्य में अगर कोई इस तरह की टिप्पणी करता है तो समाज कड़ा विरोध करेगा और संबंधित व्यक्ति का पुतला दहन कर आंदोलन करेगा।

विधायक राजेंद्र भारती के बयान ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था, लेकिन समय रहते उन्होंने माफी मांगकर मामला शांत कर दिया। हालांकि, क्षत्रिय समाज ने यह साफ कर दिया कि भविष्य में ऐसी किसी भी टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top