ललितपुर: महिलाओं ने चर्च की दीवार गिराई, कार्रवाई की मांग

आशुतोष नायक
0

ललितपुर के सिविल लाइन स्थित सेंट जॉन्स चर्च में अवैध कब्जे को लेकर विवाद सामने आया है। चर्च कमेटी ने आरोप लगाया है कि परिसर में रहने वाले एक परिवार ने जबरन जमीन हथियाने की कोशिश की और विरोध करने पर अभद्रता भी की। इसको लेकर चर्च कमेटी ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।


घटना 2 मार्च की बताई जा रही है। चर्च कमेटी के अनुसार, दिन में एक परिवार ने चर्च की बाउंड्री वॉल तोड़कर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। जब मामला चर्च प्रशासन तक पहुंचा, तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया, लेकिन रात करीब 10 बजे दो महिलाओं ने दोबारा दीवार गिरा दी। पूरी घटना चर्च में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई।


चर्च कमेटी के सदस्यों का कहना है कि जब उन्होंने दीवार गिराने से रोकने की कोशिश की, तो उनके साथ गाली-गलौज और बदसलूकी की गई। इसके बाद चर्च कमेटी ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई।

चर्च कमेटी के सचिव प्रमोद एच. लाल, कोषाध्यक्ष आकाश मसीह, सदस्य अवनीश जोजफ, आलोक लाल और अनीता क्रोजर ने इस मामले को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कमेटी ने पुलिस से जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है।

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चर्च कमेटी को जल्द उचित कार्रवाई का भरोसा दिया गया है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top