ललितपुर मेडिकल कॉलेज में मरीजों से अवैध वसूली!

आशुतोष नायक
0


सिजेरियन ऑपरेशन के नाम पर स्टाफ ने मांगे 6 हजार, महिला आयोग ने दिए जांच के आदेश

ललितपुर मेडिकल कॉलेज में प्रसूताओं से अवैध वसूली का मामला उजागर हुआ है। राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना पटेल ने गुरुवार शाम अस्पताल का निरीक्षण किया, जहां बरखिरिया गांव की महिला सुशीला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बहू की सिजेरियन डिलीवरी के लिए 6,000 रुपये मांगे गए।


निरीक्षण के दौरान महिला आयोग की सदस्य ने सिजेरियन वार्ड और आकस्मिक वार्ड का दौरा किया। मरीजों से इलाज, खान-पान और सफाई को लेकर फीडबैक लिया। इस दौरान अन्य मरीजों ने भी अस्पताल में दलालों के सक्रिय होने की शिकायत की।

जांच के आदेश दिए

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अर्चना पटेल ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) मीनाक्षी सिंह को मामले की निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों को बेहतर इलाज देने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन कुछ कर्मचारी और चिकित्सक इसकी मंशा पर पानी फेर रहे हैं।

शिकायत करने वाली महिला को किया सम्मानित

महिला आयोग की सदस्य ने शिकायतकर्ता सुशीला की हिम्मत की सराहना करते हुए उसे माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि अधिकतर लोग डर या दबाव में आकर शिकायत नहीं कर पाते, लेकिन सुशीला ने हिम्मत दिखाई, जो अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा है। उन्होंने अन्य पीड़ितों से भी ऐसे मामलों में खुलकर आवाज उठाने की अपील की।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top