निवाड़ी जिले में शनिवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3.5 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन को भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त करा लिया। यह कार्रवाई ओरछा तहसील के प्रतापपुरा गांव में की गई, जहां यूपी के झांसी निवासी दिनेश कुमार ने स्वस्तिक स्टोन कंपनी के नाम पर करीब 2 एकड़ सरकारी भूमि पर अवैध पेवर्स फैक्ट्री स्थापित कर ली थी।
एसडीएम अनुराग निगवाल और तहसीलदार सुमित गुर्जर की अगुवाई में राजस्व टीम ने पुलिस बल की सुरक्षा में जेसीबी से अतिक्रमण हटाया। कार्रवाई के दौरान जब फैक्ट्री के ऑफिस पर तिरंगा झंडा लहराता हुआ देखा गया, तो पुलिस जवान शिवमंगल सिंह गुर्जर ने इसका सम्मान करते हुए उसे उतारा और फिर कार्रवाई शुरू की।
एसडीएम अनुराग निगवाल ने बताया कि यह जिले में भूमाफियाओं द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जे की तीसरी बड़ी कार्रवाई है। कलेक्टर ने चेतावनी दी है कि इस तरह के अवैध कब्जे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखी जाएगी।
इसी तरह, पृथ्वीपुर में भी एसडीएम सतीश वर्मा ने पुलिस बल के साथ सिमरा गांव के कछियाखेरा में अवैध दुकानों पर कार्रवाई की और सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटवाया।
प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी संपत्तियों पर कब्जा करने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई होगी।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com